बिहार : जमुई जिले के बरहट प्रखंड के काला पत्थर गांव में करमा पर्व को लेकर कमल का फूल तोड़ने तालाब में उतरी एक साथ दो बहनों की डूबकर मौत हो गई है, एक साथ दो बहनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना बरहट प्रखंड के नोआमारण गांव के नवकी आहार की है.जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें कर्मा पूजा को लेकर कालापत्थर गांव निवासी राजो शाह की पुत्री चंचल कुमारी और सिमरन कुमारी दर्जनों लड़कियों के साथ कमल फूल तोड़ने नोआमारण स्थित नवकी आहार गई थी. जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों बहनों को इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई है।
वहीं मृतक के भाई ने बताया की दोनों बहनें करमा पूजा को लेकर फूल तोड़ने तालाब में गई थी. जहां गहरे पानी में चले जाने की सूचना और लड़कियों के द्वारा गांव पहुंच कर दिया गया।
इस खबर को पढ़ें:अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर पति- पत्नी की कर दी हत्या
इस खबर को पढ़ें:काशीडीह हाई स्कूल में हिन्दी पखवाड़ा का अंत हिन्दी दिवस मना कर किया गया
इस खबर को पढ़ें:माओवादियों का तांडव, दो मोबाइल टावरों में लगाई आग