जमशेदपुर 10 May 2024 , जमशेदपुर के करंडीह स्थित तिउ भवन मे दलमा बुरु सेंदरा समिति की बैठक हुई। दलमा राजा के नेतृत्व मे हुई बैठक मे 19 मई को सेंदरा मनाने का निर्णय लिया गया।
दलमा राजा ने बताया की आदिवासियों की वर्षो पुरानी चली आ रही परम्परा को मनाने के लिए तैयारी की गई है और सेंदरा मे जाने वाले ग्रामीणों को कई दिशा निर्देश दिया गया है।
दलमा राजा ने बताया की 18 मई को सभी ग्रामीण अपने अपने घरों मे पारम्परिक हथियार की पूजा करेंगे।
जंगल और जानवरों की सुरक्षा को ध्यान मे रखकर सेंदरा मनाया जाएगा।
घाटशिला में बारातियों से भरीhttps://yash24khabar.com/pickup-van-filled-with-wedding-procession-overturns-in-ghatshila-many-people-injured-21506/ पिकअप वैन पलटी, कई लोग घायल, 6 की हालत गंभीर