जमशेदपुर 29 June 2024: शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल के सफल नेतृत्व में सुरभि शाखा द्वारा विगत 50 दिनों में 11 स्थायी अमृत धारा एवं एक ट्यूबवेल का उद्घाटन सम्पन्न हुआ । 28 जून को आदित्यपुर स्तिथ उड़िया मध्य विधालय में शाखा द्वारा इस सत्र की 10 वीं अमृत धारा का लोकार्पण सम्पन्न हुआ इस अवसर पर उड़िया स्कूल के पदाधिकारी एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे ।
जमशेदपुर के टिनप्लेट छेत्र के मिथिला सांस्कृतिक परिषद में शाखा द्वारा 11 वीं अमृत धारा का लोकार्पण सम्पन्न हुआ इसके सृजन करता प्रसिद्ध समाजसेवी शंकर सिंघल रहे जिन्होंने सवा. मुन्ना बाबु गुप्ता जी की स्मृति में इसका सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर मिथिला संस्कृतिक परिषद् के अध्य्क्ष ,सचिव एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आदित्यपुर स्तिथि रेलवे फाटक के पास शाखा द्वारा एक ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया. स्थानीय लोगो को पानी की भीषण दिक्कत हो रही थी उनके आग्रह पर शाखा द्वारा इसका लोकार्पण किया गया । शाखा सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया की ये तीनो कार्य एक दिन में सम्पन्न हुए और इस हेतु समाज बंधुओ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ इस अवसर पर शाखा की तरफ से शाख़ा कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, पुर्व अध्य्क्ष संजना अग्रवाल , प्रांतीय संयोजिका मनीशा संघी, पिनकी खेड़िया उपस्तिथि रहे एवं इन्होने अपना सहयोग प्रदान किया ।
मायुमं जमशेदपुर शाखा के शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रहhttps://yash24khabar.com/111-units-of-blood-collection-in-the-camp-of-mayumun-jamshedpur-branch-25022/