खारसावां: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार की सुबह खरसावां गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दे कि 1 जनवरी 1948 को उड़ीसा से सरायकेला- खारसावां रियासत को बिहार में मिलाने की मांग को लेकर जयपाल सिंह मुंडा के नेतृत्व में एक सभा का आयोजत की गई थी. जहां आंदोलन को रोकने के उद्देश्य से आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. साप्ताहिक हाट होने के कारण उस दिन काफी भीड़ थी. उड़ीसा पुलिस की गोलियों से अनगिनत आंदोलनकारी शहीद हुए थे. इसके आंकड़े आज तक साबित नहीं हो सके हैं. हर साल उन्हीं शहीदों की याद में शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें आम से लेकर खास शहीदों को अपनी संवेदना जताने जुटते हैं.
इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ पूर्व मंत्री बदकुंवर गागराई, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, मंगल सिंह सोय, मीरा मुंडा, गणेश महाली, जेबी तुबित, विजय महतो, उदय सिंहदेव सहित अन्य मौजूद रहे.