लातेहार जिले के बालूमाथ में अज्ञात अपराधियों ने कोयला साइडिंग में जमकर उत्पात मचाया ।और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया । घटना अहले सुबह 4:30 बजे की बताई जाती है ।जहां अपाची मोटरसाइकिल से दो की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने कोयला लदे दो हाईवा वाहनों पर कई राउंड गोलियां चलाई ।जिससे एक हाइवा के शीशा और टायर में गोली लगी है ।वही दूसरे हाइवा में गोली लगने से तेल टंकी फुट गया ।
जेएच 19ई3275 हाइवा के चालक सन्दीप गंझु गरेन्जा थाना बालूमाथ निवासी और जेएच 19ई6183 के चालक सुरेश गंझु चंदवा निवासी ने बताया कि वे लोग मगध कोलियरी से कोयला लोड कर बालूमाथ कोयला साइडिंग पहुंचे हुए थे । जहां साइडिंग में अज्ञात अपराधियो ने गोलीबारी किया ।डर से हमलोग किसी तरह जान बचाकर छुप गए ।वही घटनास्थल से महज 100 मीटर दूर पुलिस कैम्प भी है ।
वहीं घटना की सूचना पाकर बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत पुलिस बल के जवान घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं । वहीं घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है ।
इस खबर को पढ़ेंपीएलजीए के स्थापना सप्ताह को लेकर भाकपा माओवादियों ने पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी की
इस खबर को पढ़ेंसरयू राय का शहर में कई स्थानों पर अभिनंदन
इस खबर को पढ़ेंभोजपुरी गायिका श्रीमती इंदू सोनाली को सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के अध्यक्ष भरत सिंह ने किया सम्मानित