सरायकेला: आपात स्थिति में यदि किसी व्यक्ति को सीपीआर कैसे दें इसको लेकर आरोग्यम अस्पताल, रोटरी क्लब और एनेस्थीसिया सोसायटी जमशेदपुर की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शनिवार को आरोग्यं अस्पताल की ओर से आदित्यपुर थाना कर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया. एनेस्थीसिया विभाग की चिकित्सक डॉ प्रीति एवं उनकी टीम ने पुलिसकर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण पाकर पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी के भाव देखे गए. आपको बता दें कि अक्सर किसी बड़े हादसे, जिम, खेलकूद, मैराथन या अगलगी के दौरान लोगों को हर्ट अटैक आ जाता है. थोड़ी देर के लिए लोगों की सांसें थम सी जाती है. ऐसे में यदि एम्बुलेंस पहुंचने तक मरीज को सीपीआर दिया जाए तो उसकी जान बचने की संभावना रहती है।
सीपीआर यदि सही से रोगी को मिल गया तो रोगी दुबारा उठकर खड़ा हो सकता है. इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से आरोग्यम अस्पताल द्वारा सिविल सोसाइटी के लोगों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आरोग्यम अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग की डॉक्टर प्रीति ने बताया कि आपात स्थिति में 1 घंटे तक सीपीआर देकर लोगों को बचाया जा सकता है. बशर्ते सीपीआर देने की जानकारी लोगों को होनी चाहिए. वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी को सीपीआर देने की जानकारी होनी चाहिए।
खासकर थाना कर्मियों को जरूर इसका ज्ञान होना चाहिए ताकि समय पर लोगों को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई जा सके।
इस खबर को पढ़ेंरतन टाटा के याद में जुबिली पार्क में 50 फीट का रंगोली बनाया गया
इस खबर को पढ़ेंढ़ेंजनता दल यूनाइटेड की आम सभा में सैकड़ों महिलाओं ने थामा पार्टी का दामन
इस खबर को पढ़ेंसड़क दुर्घटना से बचाव के लिए स्टार्टअप इंडिया के तहत बनाया नया वाहन