सरायकेला: जिले के कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के मुटूगोड़ा गांव के गिरूपानी टोला में शुक्रवार को ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर करीब 8 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया. साथ ही ग्राम सभा में इनके द्वारा आगे से अफ़ीम की अवैध खेती नहीं करने का निर्णय लिया गया।
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने इसे एक सराहनीय कदम बताया. उन्होंने ग्राम सभा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जागरूकता अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को पारंपरिक खेती के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसके बाद भी यदि कहीं से भी अवैध अफीम की खेती से संबंधित जानकारी मिलती है तो वैसे ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अन्य ग्राम सभाओं से भी इस तरह के प्रयास करने की अपील की, ताकि भोले- भाले ग्रामीण कानूनी झंझावतों से बच सके. मालूम हो कि एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशन में जिले के वैसे थाना क्षेत्र जहां पूर्व में अफीम की खेती होते रहे हैं वहां चलाएं जा रहे जागरूकता अभियान के अब सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं।
इस खबर को पढ़ें वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया चार थाना प्रभारियों का तबादला, कदमा थाना प्रभारी लाइन क्लोज
इस खबर को पढ़ें चोरों ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब चोरों ने जेवर की दुकान को भी अपना टारगेट बना लिया है
इस खबर को पढ़ें नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर डाला डाका, करीब 10 लाख की संपत्ति ले उड़े डकैत