जमशेदपुर,ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में चाणक्यपुरी में आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मोहल्ले वासियों एवं DAY NULM योजना से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को शपथ दिलवाया गया। 300 से अधिक मोबाइल स्टीकर सभी के मोबाइल में चिपकाया गया एवं मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को ले कर मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने का किया गया अपील। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए बृह द कार्यक्रम चलाने के क्रम में आज ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में चाणक्यपुरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के मोहल्ला वासियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया गया एवं उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर दीपक एवं मोमबत्ती जलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीएमएम, सीओ उर्मिला देवी, नंदी पूर्ति ,ललिता, सीआरपी प्रतिमा देवी, गायत्री नायक, शीला देवी और दौलत महिला समिति ,ममता महिला समिति, चांद महिला समिति, शिव गुरु महिला समिति, कंगना महिला समिति,नारी महिला समिति, जय गुरु महिला समिति, मां शक्ति महिला समिति, शारदा महिला समिति, दुर्गा महिला समिति, एकता महिला समिति के सदस्य एवं आसपास के लोग उपस्थित रहे।