जमशेदपुर,प्राप्त जानकारी के अनुसार wtp का ट्रांसफर अचानक जलने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।मानगो नगर निगम के द्वारा टैंकर से की जाएगी जलापूर्तिWtp के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसारअचानक ट्रांसफार्मर जल जाने से कल नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है।मानगो नगर निगम द्वारा टैंकर से उन क्षेत्रों में जलापूर्ति कर पानी मुहैया कराया जाएगा।नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मियों को अलर्ट मोड में एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है।