क्रिकेटसमाचार 1 June 2024: जिस तरह कोई दूल्हा गाजेबाजे और बारातियों के साथ अपनी शादी धूमधाम से करता है तो कोई चुपचाप मंदिर में जाकर बेहद सादगी से अपनी शादी कर लेता है ठीक वैसे ही कुछ क्रिकेटर तो धूमधाम से अपना रिटायर्मेंट अनाउंस करते हैं और बकायदा फेयरवेल सिरीज खेलते हैं वहीं कुछ क्रिकेटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही अपने क्रिकेट कैरियर से सन्यास की घोषणा कर देते हैं।
यह देखकर दुख होता है कि जिस खिलाङी ने बहुत लम्बे समय तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला हो उसे एक फेयरवेल मैच तक नहीं मिल पाता है। इरफान पठान,राहुल द्रविङ,वीरेन्द्र सहवाग,गौतम गंभीर, युवराज सिंह,धोनी जैसे न जाने और कितने लीजेन्ड भारतीय क्रिकेटर हैं जिनको फेयरवेल मैच खेलने का मौका तक नहीं दिया गया। उसी कङी में एक और नाम जुङ गया है।
आज उस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सन्यास का ऐलान कर दिया जिसने यह सोचकर अभी तक सन्यास नहीं लिया था कि शायद इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह इस टी20 विश्वकप में भारतीय टीम की तरफ से आखिरी बार खेलकर सन्यास लेंगे। दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर्मेंट की घोषणा कर दी है। साल 2004 में टेस्ट और वनडे डेव्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की। दिनेश कार्तिक अनलकी रहे क्योंकि वह धोनी के जमाने में विकेटकीपर रहे।
आईसीसी ने दिनेश कार्तिक को टी20 विश्वकप 2024 के लिए अपनी कमेन्ट्री पैनल में शामिल किया है। क्रिकेट के समी प्रारूपों से सन्यास लेने वाले कार्तिक अब टी20 विश्वकप में कमेन्टटर के रूप में दिखेंगे। कार्तिक पहले भी कमेन्टटर का रोल निभाते रहे हैं। मलाल यही रहेगा कि दिनेश कार्तिक कभी भी विश्वकप में उस तरह खेलते नजर नही आए जितनी उनके अंदर प्रतिभा थी। निदहास ट्राफी फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक द्वारा खेली गयी पारी हमेशा याद रहेगी। हम सभी क्रिकेट प्रेमी दिनेश कार्तिक को उनके रिटायर्मेंट पर और भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
नीरज सिंह: एक अज्ञात गर्भवती महिला के लिए मददगार बनेhttps://yash24khabar.com/neeraj-singh-became-helpful-to-an-unknown-pregnant-woman-23024/