जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बस्ती इलाकों मे घूम घूम कर पैदल जन संपर्क अभियान चला रहें हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने धतकीडीह के विभिन्न बस्तियों का दौरा किया, इस दौरान उन्होने घर घर पहुंचकर क्षेत्र की जनता से मुलाक़ात किया, वैसे इनके जन संपर्क अभियान के दौरान भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली, वहीँ बुजुर्ग महिलाओं ने भी प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को अपना आशीर्वाद दिया।
बन्ना गुप्ता ने कहा की जो अपार जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है, ये उनके द्वारा एक सेवक बनकर कार्य करने का प्रतिफल है, उन्होने कहा की विगत पांच वर्षो मे एक भी व्यक्ति को निराश नहीं किया है बल्कि हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया, वहीँ एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को उन्होने भगोड़ा करार देते हुए कहा की इसी विधानसभा क्षेत्र सरयू राय को जनता ने आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा था लेकिन उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में यहाँ के जनता को धोका देकर पूर्वी विधानसभा भागे थे, जबकि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जो वो पश्चिम से भी लड़ सकते थे, और फिर से इस बार वें भागकर पश्चिम मे आये हैं क्यों की उन्हें पता था की उन्हें पूर्वी से इस बार वोट नहीं मिलेगा, लेकिन इस बार फिर जमशेदपुर पश्चिम की जनता ऐसे भगोड़ा नेताओं को दरकिनार करेगी।
इस खबर को पढ़ें पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान
इस खबर को पढ़ें डॉ अजय कुमार क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का एजेंडा चला रहे हैं: रामबाबू तिवारी
इस खबर को पढ़ें बीते दिनों उलीडीह थाना क्षेत्र में घटित घटना को लेकर पुलिस ने किया उद्वेदन