टी20 मैच 08 May 2024,सोचिए अगर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने ज्यादा होशियारी नही दिखाई होती और ट्रेविस हेड के साथ ओपनर के रूप में टी20 विश्वकप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में बुजुर्ग वार्नर की जगह जेक फ्रेजर मैकगर्क को चुना होता तो क्या नजारा होता? ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग करते समय पावरप्ले में ऐसा तांडव मचाते की मैच का परिणाम पावरप्ले में ही तय हो जाता।
जो गलती भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 विश्वकप के लिए अभिषेक शर्मा को न चुनकर की है वही गलती आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भी की है। माना कि अनुभव जरूरी है लेकिन टी20आई में युवा खून की भी बहुत जरूरत है। युवा ही अपनी तेजी से टी20 विश्वकप का परिणाम तय कर सकते हैं। युवा और अनुभव का मिश्रण होते ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगर्क लेकिन ऐसा हो नही सका।
इस टी20 विश्वकप में न सही लेकिन आने वाले समय में टी20आई में ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगर्क की जोङी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकती है। जब ये दोनों बल्लेबाज एक साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो नजारा देखने लायक होगा। ट्रेविस हेड और मैकगर्क दोनों ही बैटिंग करते समय अब्सलूट मैडनेस दिखाते हैं। ट्रेविस हेड और मैकगर्क को एक साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए देखना दुनिया का सबसे रोमांचक लम्हा होगा। वक्त बताएगा कि जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक शर्मा का चयन न करना सही फैसला था या गलत।