गिरिडीह 07 May 2024, ईडी की कारवाई में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के पीएस के घरेलू नौकर के कमरे से बरामद 35 करोड़ मामले में भाजपा पिछले दो दिनों से कांग्रेस और चंपाई सोरेन सरकार पर हमलावर है।
खास तौर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंपाई सरकार के साथ कांग्रेस को घेर रहे है। यही नहीं इतने बड़े पैमाने पर नगद बरामदगी के बाद सोशल मीडिया से तो अब इंडी गठबंधन के नेता लगभग गायब ही हो चुके हैं न तो मोदी सरकार विरोधी कोई पोस्ट ही इंडी गठबंधन के नेता ही डाल रहे है और ना ही कोई समर्थक।
लिहाजा, मंगलवार को बाबूलाल मरांडी बिरनी जाने के क्रम में बोरो हवाई अड्डा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की कांग्रेस और चंपाई सोरेन सरकार को जनता के बीच आकर बताना चाहिए की नोटो की गद्दी के बीच वो पत्र कहा से आया, और पत्र पीएस के घरेलू नौकर के पास आया कहा से, क्योंकि जब मंत्री के पीएस के घरेलू नौकर के पास से इतने बड़े पैमाने पर नगद बरामद होता है तो पीएस और मंत्री के हालत को समझा जा सकता है। और जब ईडी इन्हे पकड़ती है तो उसे वो भाजपा की साजिश बताना शुरू कर देते हैं, ये क्या बात हुआ।
इसलिए भाजपा का मानना है की इस भ्रष्ट सरकार की सारी सच्चाई सामने आना चाहिए। जिसे कांग्रेस और जेएमएम मिलकर छिपा रहे है। इधर बोरो हवाई अड्डा में इस दौरान बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कर्मवीर सिंह और भाजपा से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू अलग अलग हेलीकॉप्टर से बोरो हवाई अड्डा में उतरे।
हवाई अड्डा में उनका स्वागत में कोडरमा विधायक नीरा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, मुकेश जालान, भाजपा नेता दिनेश यादव, लक्ष्मण सिंह, संजीव कुमार गुड्डू, हरमिंदर सिंह बग्गा समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
हवाई अड्डा से सभी बिरनी के पेशाम रवाना हुए, जहा 16 मई को पीएम मोदी की चुनावी रैली होना है। लिहाजा, स्थल देखने को लिए सभी नेता बिरनी रवाना हुए।
राहुल गांधी ने जोबा मांझी के समर्थन में https://yash24khabar.com/rahul-gandhi-addressed-an-election-rally-in-chaibasa-in-support-of-joba-manjhi-21252/चाईबासा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित।