आईपीएल 15 May 2024,18 मई 2024 वह दिन होगा जिस दिन धोनी या विराट कोहली में से कोई एक आईपीएल 2024 में आखिरी बार खेलता हुआ दिखाई देगा। भारत के इन दोनों महान खिलाङियों की बहुत बङी फैन फालोइंग है और लोग दोनों को खेलते देखना चाहते हैं लेकिन इस बार प्लेऑफ का सीन कुछ इस तरह बन चुका है कि एक म्यान में दो तलवार अब नही चल पाएगी। जहां एक तरफ आरसीबी के 13 मैच में अभी तक 12 अंक हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैच में 14 अंक हैं। दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला एक दूसरे के ही खिलाफ है ऐसे में अगर आरसीबी हारी तो आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी वहीं जीती तो प्लेऑफ मे भी पहुंच सकती है। इसके लिए आरसीबी को बङे अन्तर से जीत दर्ज करने का प्रयास करनी चाहिए जिससे कम से कम एक रन से जरूर जीत हासिल कर लें।
महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट की एक महान हस्ती हैं और उनको क्रिकेट के मैदान पर खेलते देखना बेहद शानदार लगता है।
वह धोनी जो युवा थे तब किसी भी लक्ष्य को अपनी पावर हिटिंग से बौना साबित कर देते थे अब समय बदल चुका है और अब धोनी की भी धार कम हुई है। आरसीबी के खिलाफ होने वाला मुकाबला धोनी के आईपीएल कैरियर का एक महत्वपूर्ण मैच हो सकता है।
दूसरी तरफ विराट कोहली जैसा अक्रामक और जोशीला खिलाङी आईपीएल ही नही दुनिया का कोई भी टूर्नामेंट हो उसकी शान है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स 18 मई को आरसीबी को हरा देती है तो यह अक्रामक खिलाङी इस साल आईपीएल में फिर से आगे खेलता नजर नही आएगा क्योंकि आरसीबी उस दशा में आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की दौङ से बाहर हो जाएगा। आपको क्या लगता है धोनी या विराट में से कौन प्लेऑफ में खेलता नजर आएगा?
https://yash24khabar.com/burmamines-bjp-mandal-launched-a-public-relations-campaign-21785/बर्मामाइंस भाजपा मंडल ने चलाया जनसंपर्क अभियान।