दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : दिल्ली में आज से आचार संहिता लागू हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को संभवत: उन्होंने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2024 में 8 राज्यों के अलावा।लोकसभा चुनाव हुए।
पूरी दुनिया में अधिकतम मतदान, हिंसा मुक्त चुनाव और चुनाव में महिलाओं की भागीदारी का रिकॉर्ड हमने बनाया. अब एक और मुकाम हम हासिल करने वाले हैं. राजीव कुमार ने कहा, देश में कुल मतदाताओं की संख्या कुल 99 करोड़ पार करने वाली है. हम एक अरब वोटर्स वाला देश बनने वाले हैं. ये एक विश्व रिकॉर्ड होगा।
इस दौरान बड़े शायराना अंदाज में उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी, फर्जी वोट समेत पूरी चुनावी प्रकिया से जुड़े राजनीतिक दलों के सभी सवालों के जवाब दिए. साथ ही मतदाताओं और राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा, चुनाव बहुत ही बढ़िया बगिया है, इसको आप सजाते रहिए—
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज अपने प्रेस वार्ता में बहुत ही शायराना अंदाज में अपनी बातों को रखी-
सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है
आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, रूबरू जवाब बनता है
क्या पता कल हम हो न हों, आज जवाब तो बनता है.
इसके अलावा उन्होंने एक और शायरी पढ़ी-
कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं,
मेरी वफा का इन्हें ऐतबार तो है,
शिकायत भले ही हो, मगर सुनना, सहना सुलझाना हमारी आदत है.
उन्होंने दूसरी शायरी कही—
आरोपों और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं,
झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले शिकवा नहीं
हर परिणाम में प्रमाण देते हैं, वो शक की दुनिया को बधावा देते हैं,
शक का इलाज हकीम लुकमान के पास नहीं.
उन्होंने कहा कि चुनाव में वोटर्स बढ़ाने, खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत हैं. चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में वक्त लगता है. यह सब एक तय प्रोटोकॉल के तहत होता है।
इस खबर को पढ़ें साईं स्थित जेपी स्कूल ट्रस्ट द्वारा अपने 37 वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष पर गरीबों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया
इस खबर को पढ़ें पोखरण के 26 साल बाद भारत से परमाणु पाबंदी हटाएगा अमेरिका, किन कंपनियों को फायदा; पाक को झटका
इस खबर को पढ़ें जस्टिन ट्रूडो ने नहीं छोड़ी रिश्ते बिगाड़ने में कोई कसर, अब इस्तीफे का भारत पर क्या होगा असर