Written by.🌺 Manoj sharma
🏏🥎❤️
क्रिकेट समाचार: आस्ट्रेलियाई दौरे पर अनुभव काम आएगा और केएल राहुल का विदेशी पिचों पर शानदार अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज खान को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। विदेशी पिचों पर अनुभव की बात करें तो आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा से बेहतरीन बल्लेबाज कौन हो सकता है फिर आखिर यह कुतर्क केवल केएल राहुल लिए ही क्यों? आखिर केएल राहुल भी तो कभी युवा रहेंगे और अनुभवहीन रहे होंगे फिर उनको भी ऐसे ही सोचकर मौका न दिया जाता तो अनको अनुभव कैसे मिलता? अनुभव की जरूरत आस्ट्रेलियाई धरती पर है तो केएल राहुल से बेहतरीन तो चेतेश्वर पुजारा ही हैं उनको मौका दिया जाना चाहिए।
केएल राहुल पिछले लगभग दस साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और 50 टेस्ट मैच खेलने और ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक खेलने के बाद भी औसत 35 का भी नही है। एक फ्लॉप ओपनिंग बल्लेबाज को मिडिल आर्डर में शिफ्ट करके उसके कैरियर को बनाने का जिस तरह कार्य किया गया वह किसी से छिपा नही है। आखिर केएल राहुल के लिए सरफराज खान जैसै योग्य युवा के साथ नाइंसाफी क्यों?
इस खबर को पढ़ें झारखंड बंगभाषी उन्नयन समिति ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली विशाल प्रदर्शन रैली
इस खबर को पढ़ें। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने जिला परिषद कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
इस खबर को पढ़ें। वक्फ एक्ट में संशोधन भारत के नेशन को खत्म करने कि साज़िश। बाबर खान