रांची, आगामी 6 जनवरी को रांची के खोजा टोली में आयोजित होने वाले मंईया सम्मान योजना कार्यक्रम पर फिर एक बार ग्रहण लग सकता है। कार्यक्रम को लेकर जिस आर्मी ग्राउंड का चयन किया गया है उस ग्राउंड को लेकर आर्मी की तरफ से अब तक कोई परमिशन नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार आज पुलिस और प्रशासन की टीम ब्रीफिंग के लिए मैदान पहुंची तो आर्मी के जवानों ने ट्रक लगाकर और सुरक्षा बलों को तैनात कर गेट को ही ब्लॉक कर दिया जिस कारण पुलिस अधिकारी ,पदाधिकारी, कर्मी, जिला प्रशासन के लोग फंस गए इसके बाद मौके पर काफी वक्त तक आर्मी और पुलिस प्रशासन की टीम के बीच बकझक होती रही इस दौरान काफी बहस के बाद आर्मी के जवानों ने ट्रक को हटाया।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से आर्मी को अनुमति पत्र भेजा है लेकिन अब तक उस पर किसी तरह का निर्णय नहीं हुआ है और कार्यक्रम को लेकर संशय बरकरार हैं।
आपको बता दें कि मंईया सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है झारखंड सरकार राज्य 56 लाख महिलाओं को 6 जनवरी को उनके खातों में₹25000 रुपए ट्रांसफर करने वाली है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से पिछला कार्यक्रम जो 28 दिसंबर को होने वाला था रद्द कर दिया गया था लेकिन अब नए साल में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित खोजाटोली मैदान पर इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है।
मंईया सम्मान योजना के लिए लाखों की भीड़ रांची आने वाली है ऐसे में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।
शनिवार को रांची डीसी एसएसपी वरीय अधिकारियों ने नामकुम पहुंचकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक को लेकर निर्देश जारी किए सरकार की इस महत्वाकांक्षा योजना को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरफ की तैयारी को पूरा करने में जुट गया है ।
मुख्य कार्यक्रम रांची के नामकुम में होना है ऐसे में नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जायजा लिया।
इस संदर्भ में मंगलवार को रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अफसर और कर्मियों को ब्रीफ भी किया अनुमान है कि इस कार्यक्रम में 5 लाख के करीब भीड़ रहेगी इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सुरक्षा, भीड़ मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मंथन किया गया साथ ही कार्यक्रम में जिन अवसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगी है उन्हें ब्रीफ किया गया।
इस खबर को पढ़ें दुमका में बकरी की मौत का राज! CCTV और कर्ज का कनेक्शन जानने के लिए पुलिस को कराना पड़ा पोस्टमार्टम
इस खबर को पढ़ें दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या जांच में जुटी पुलिस
इस खबर को पढ़ें पटना में बेउर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर EOU की ताबड़तोड़ छापामारी,