जमशेदपुर, 29 दिसंबर 2023: सोच एक पहल एवं भारत विकास परिषद, आदित्यपुर शाखा द्वारा आज हिन्द कुष्ठ आश्रम, बर्मामाइंस, जमशेदपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आश्रम के 44 लोगों के बीच ऊनी कपड़े एवं कच्चा किराना सामान वितरित किया गया।
शिविर का उद्घाटन सोच एक पहल के संस्थापक और भारत विकास परिषद, आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष श्री विनित सहाय ने किया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इससे पीड़ित लोगों को भी सम्मान और प्यार से रहना चाहिए। इस शिविर के माध्यम से हम इन लोगों के जीवन में थोड़ी खुशी लाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस शिविर में श्रीमती गौरी लाला और श्रीमती रंजना कुमारी (सोच एक पहल की सदस्य) और श्री शशि शेखर मिश्रा (उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद) और श्रीमती नंदिता कुमारी (उपाध्यक्ष, महिला और बाल विकास, भारत विकास परिषद) ने भी भाग लिया।
आश्रम के लोगों ने इस शिविर के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि इन कपड़ों और किराना सामान से उन्हें काफी मदद मिलेगी।