बोकारो: बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड में कार्यरत 55 मजदूरों ने छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह से पौंड से छाई का उठाव करनेवाली कंपनियों के कार्य को ठप कर दिया है.वर्तमान में छाई का उठाव करनेवाली कंपनियों लॉर्ड्स,रिफेक्स एवं जेपीडब्ल्यू के तहत सभी मजदूर कार्य कर रहें हैं।
मंगलवार सुबह से सभी मजदूर ऐश पौंड प्रवेश द्वार पर टेंट लगाकर मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहें हैं.मजदूरों ने मांगों को लेकर एक पत्र 19 सितंबर को ही डीवीसी के एचओपी को दिया है, बावजूद मजदूरों से किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं की गई है।
मजदूरों में से शहादत हुसैन,हयात अली, नारायण महतो,दिलीप कुमार राय,मनोज बेसरा, इकबाल अंसारी आदि का कहना था कि ऐश पौंड से छाई का उठाव करनेवाली तीनों कंपनियों द्वारा मजदूरों का ईपीएफ नहीं काटा जा रहा है और ना ही उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का ही भुगतान किया जाता है.साथ ही मजदूरों का भुगतान भी बैंक एकाउंट में करने की बजाय नकद किया जा रहा है.मजदूरों को आई कार्ड, प्रत्येक माह की दस तारीख तक भुगतान, महीने में चार दिन का अवकाश सहित वार्षिक बोनस भुगतान करने की मांग शामिल है.मजदूरों द्वारा ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप कर दिये जाने की सूचना पर डीवीसी के जीएम ओएंडएम सुदीप्त भट्टाचार्य, डीजीएम सिविल डॉ विश्व मोहन गोस्वामी, प्रबंधक सिविल मो सरफराज, राहुल उरांव, एचआर मैनेजर सुनील कुमार ऐश पौंड पहुंच कर कार्यरत तीनों कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं इंचार्ज से बात कर मामला सलटाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली.जीएम ओएंडएम ने पूछे जाने पर कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर कंपनी प्रतिनिधियों से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास जारी हैं।
इस खबर को पढ़ेंरेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मेगा ब्लड डोनशन कैम्प का आयोजन किया गया
इस खबर को पढ़ेंलंबित योजनाओं को त्वरित रूप से शुरू किये जाने की मांग को लेकर पूर्वी विधायक सरयू राय ने जिला मुख्यालय के समक्ष दिया धरना
इस खबर को पढ़ेंमजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कमिटी का ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है