Written by.🌸Manoj sharma
🏏🥎♥️
क्रिकेट समाचार : एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले जिस तेज गेंदबाज के कैरियर को हार्दिक पांड्या की गुजरात टाईटन्स ने लगभग समापन की ओर धकेल दिया था वही आरसीबी में शामिल हुए और ऐसा चमके कि आज उनका चयन टीम इंडिया में हो चुका है। हम उनके लिए सिंपैथी क्रिएट करने के लिए यश दयाल के बारे में इससे ज्यादा डीप नही जाएंगे और हम केवल उनके प्रदर्शन पर ही चर्चा करेंगे जिसकी बदौलत उनका टीम इंडिया में चयन हुआ है।
बाकी जिसको यश दयाल के बारे में डीप जानकारी चाहिए और सिंपैथी वाली पोस्ट चाहिए उनको थोङा वेट करना होगा जल्द ही कहीं पोस्ट मिल ही जाएगी। अभी लोग ढूंढ रहे होंगे कि यश दयाल ने कभी बेहद गरीबी में तो दिन नही गुजारे या टेन्ट वेन्ट में कभी रातें नही गुजारे।
जैसे ही कोई नया और युवा खिलाङी टीम इंडिया में चयन पाता है तो तमाम लोग यह ब्यौरा देते हैं कि फलाने का जीवन बेहद संघर्ष में बीता है और फलाने तम्बू गाङकर मैदान पर दरी बिछाकर सोया करते थे। फलाने सङक किनारे ठेला लगाकर फुल्की बेंचते थे और भोली-भाली जनता उस खिलाङी को उसके प्रदर्शन की बजाए उसी ठेले और फुल्की में ही खोई रहती है।
इस खबर को पढ़ें आंदोलनकारियों ने मांगा सम्मान पेंशन का अधिकार
इस खबर को पढ़ें। जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता से लौट रहे स्कूली बस के टायर से अचानक धुंआ उठने से बच्चों के बीच मची भगदड़
इस खबर को पढ़ें। एसडीओ पारुल सिंह ने बारीडीह बस्ती नदी घाट में छापामारी कर 08 अवैध बालू के ट्रक को पकड़ा, माफियाओं के बीच मचा हड़कंप