पश्चिमी सिंहभूमः चक्तधरपुर के एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया गया।जिससे आसपास कहा गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।मिली जानकारी कुछ अनुसार चक्रधरपुर के चांदमारी निवासी रितेश कुमार पैसे की तगादा करने बडाबम्बो गांव गया हुआ था।वहीं लौटने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर पैसो की छिनतई कर लिया।वहीं शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को पेड़ पर टांग दिया।
जबकि मृतक का दोनों पैर बंधा हुआ है। बैग व जुते अलग अलग जगह पर गिरा हुआ है।घटना के बाद पुर्व विधायक शशि भूषण सामड़ पहुच कर मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया।हत्या की जांच व खुलासे का मांग किया।मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं।मुफ्फसिल थाना के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।