पटना, 23 दिसंबर 2023: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को 9 माह बाद बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया है. पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली है. जेल से निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
मनीष कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बिहार सरकार से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी का मर्डर नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वह अब बिहार को बदलने के लिए काम करेंगे.
मनीष कश्यप के खिलाफ पटना और तमिलनाडु में कई केस दर्ज हैं. तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने मामले में उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में मनीष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जिसमें उन्हें राहत मिल गयी थी.
वहीं मनीष के खिलाफ बिहार के बेतिया जिले में 7 मामले दर्ज किये गये थे. इसमें भाजपा विधायक से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने व बैंक मैनेजर से मारपीट का आरोप भी शामिल हैं. इस मामले में ही यूट्यूबर के घर की कुर्की-जब्ती हुई थी. जिसके बाद उन्होंने थाना में सरेंडर किया था. तभी से मनीष को जेल में बिहार के बेऊर जेल में रखा गया था.
जेल से रिहा होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि वह अब भी बिहार सरकार से निडर हैं. उन्होंने कहा कि वह बिहार में हो रही गलत चीजों को उजागर करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह बिहार को बदलने के लिए काम करेंगे.