प्रेस वार्ता के दौरान जेबा खान ने कहा की जो मुझे जिम्मेदारी मिली हैं उसको बखूभी निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे,वहीं पीड़ित महिलाओं के साथ हमेशा सुख-दुःख मे खड़ा रहूंगी,
भाजपा एक जुमला पार्टी हैं महिलावों को सम्मान भी नहीं करती हैं, केवल लोगो को ठगने का काम करती हैं, झूठ की बुनियाद पर ख़डी हैं,लोक सभा और विधान सभा चुनाव के लिए हम तैयार हैं और जीतेंगे, वहीं झारखण्ड मे हेमंत सोरेन की चार साल बेमिसाल रहा, विकास काम से भाजपा काफ़ी घबरा गई हैं आदि कई बात कही।