जमशेदपुर 01 August 2024: भारतीय जनतंत्र मोर्चा गोलमुरी मंडल की बैठक कैलाश झा की अध्यक्षता में टुइलाडुंग्री स्थित हिंदुस्तानी संघ में आयोजित हुई. बैठक में मंडल अंतर्गत बूथ समीति गठन करने हेतु महत्वपूर्ण चर्चा हुई. आपसी विचार-विमर्श के उपरांत गोलमुरी मंडल अंतर्गत 17 भवन प्रभारी की उपस्थिती में 39 बूथों के संयोजक नियुक्त किए गए।
सभी बूथ अध्यक्षों को 10 अगस्त तक बूथ समिति का गठन करने को कहा गया. यह भी तय हुआ की दिनांक 18 अगस्त को आयोजित होने वाले पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में सभी भारी संख्या में शामिल होंगे।
भाजपा के जिला मंत्री नीलू मछुआ ने जनता के ज्वलंत https://yash24khabar.com/bjp-district-minister-neelu-machhua-submitted-a-memorandum-in-the-name-of-the-chief-minister-to-dc-regarding-the-burning-problems-of-the-people-28155/समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपी