झारखंड समाचार 15 May 2024,झारखंड के बिशनपुर थाना क्षेत्र के कसमार स्थित एक गांव की 12 सालकी बच्ची के साथ नजदीकी गांव के छह बच्चों द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची अपनी सहेलियों के साथ गांव में सोमवार को एक शादी समारोह को लेकर मड़वा में भाग लेने गई हुई थी।
उक्त शादी में रात में डीजे बज रहा था और लड़की अपनी सहेलियों के साथ नाच रही थी। वहीं पर गांव के लड़के भी मौजूद थे ।
देर रात लगभग दो बजे पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ गांव से खेत पारकर अपने टोला में जा रही थी, इसी दौरान आधा दर्जन युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया एवं उसकी सहेलियों को कुछ नहीं बताने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया और लड़की को अपने साथ गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर किसी जंगल की ओर ले गए।
पीड़िता के अनुसार जंगल में आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया किया , इधर-उधर पहुंचे लड़की की सहेलियों ने घटना की जानकारी घर और गांव वालों को दी। गांव वाले एक जुटकर होकर उन्हें ढूंढने निकले ।
गांव वाले की आने की सूचना को लेकर कुछ युवक वहां से भाग निकले , वहीं एक बनालात भट्टी टोले के लड़कों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और अपने गांव ले गए।
पकड़े गए युवकों ने ग्रामीणों को पांच युवकों का नाम बताया, ग्रामीणों ने पांच आरापियों को उनके घर से धर दबोचा और आरोपियों को गांव में ही बाधकर विशनपुर थाना को घटना की सूचना दी। मौके पर विशनपुर थानाप्रभारी उद्धेश्वर पाल गांव पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा बांध कर रखे गए आधा दर्जन युवकों को थाने लाया गया।
इधर नाबालिग लड़की की मां ने कहा कि हम लोग गरीब हैं, लड़की के पिता ईटा भट्टे में काम करते हैं , घर की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। मेरी बेटी को दरिंदों की नजर लग गई । घटना के बाद पीड़िता एवं उसके परिवार काफी गहरे सदमे में हैं।
https://yash24khabar.com/breaking-newsunion-minister-jyotiraditya-scindias-mother-passes-away-21799/केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन।