जमशेदपुर,08 May 2024,असली टी20 और तूफानी बल्लेबाज कैसे की जाती है यह देखना हो तो जेक फ्रेजर मैकगर्क को बल्लेबाजी करते हुए देख लीजिए। जेक फ्रेजर मैकगर्क को देखने के बाद आपका डिफेंस से भरोसा उठ जाएगा और आप भी य कहेंगे कि अफेंस इज द फेस्ट डिफेंस। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने टी20 क्रिकेट को गिल्ली डंडा बनाकर रख दिया है। वह केवल फट्टा मारने ही क्रीज पर उतर रहे हैं।
ऐसा लगता है कि यह बल्लेबाज केवल टी20 खेलने के लिए ही पैदा हुआ है और बुलेट ट्रेन की तरह स्पीड में रन बनाने का यह शौकीन है। ऐसा लगता है जैसे यह बल्लेबाज नहीं बल्कि डायनामाइट है और इसके विस्फोट से कोई विपक्षी टीम बच जाए तो मात्र एक संयोग ही कहा जाएगा। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मात्र 19 गेंद पर हाफ सेन्चुरी जङ दी है। जेक ने कुल 20 गेंद खेली और उनमें 7 चौके और 3 छक्के जङे। जेक ने अपने 50 रनों में से 46 रन तो बाउन्ड्री से ही जङ दिए।
इनको इस तरह बल्लेबाजी करने की आजादी कौन दिया था बस यही जानना बाकी है? क्या इनके कोच ने इन्हें कभी सिखाया नहीं था कि विकेट पर रूका भी जाता है? खैर जो भी हो जेक फ्रेजर मैकगर्क के इस अंदाज ने सबको उनका दीवाना जरूर बना दिया है।
मानगो में चलने में असमर्थ दोhttps://yash24khabar.com/vikas-gave-wheelchairs-to-two-people-unable-to-walk-in-mango-21300/ को विकास ने दिया व्हीलचेयर ।